झोलाछाप डॉ पर परिजनों ने लिखवाया मुकदमा

336

परशदेपुर(रायबरेली)नगर पंचायत परशदेपुर कस्बे के साकेत नगर चौराहे पर बुधवार को एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हुई महिला की मौत के बाहोलद दूसरे दिन पहुचे सलोन सी ओ ने जाँच कर शव को पी एम् के लिए भेजा।वही मृतका के पति ने मेडिकल संचालक के खिलाफ परशदेपुर चौकी में तहरीर दी।
नगर पंचायत परशदेपुर कस्बे के वार्ड नम्बर एक महावीरन निवासी हंसराज सरोज की पत्नी को बुखार आने पर पति ने पत्नी मालती 30 वर्ष को लेकर साकेत नगर चौराहे पर एक मेडिकल पर पहुचा और दवा करने को कहा मेडिकल संचालक ने बगल के कमरे में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया और ग्लूकोस की बोतल चढ़ाई पर राहत न मिलने एक बोतल ग्लूकोस और चढ़ाने की बात कही जिस पर पति ने हामी भरी और दूसरा ग्लूकोस का बोतल चढ़ाते ही महिला की हालत और गम्भीर होने लगी जिस पर पति ने आपत्ति जताई तो झोलाछाप डॉक्टर ने कहा दवा तेज है इस वजह से है जल्द ही आराम मिल जायेगा पर महिला की हालत और तेज विगड़ने लगी और थोड़ी देर में ही उसने दम तोड़ दिया यह देख डॉक्टर ने क्लीनिक सहित मेडिकल बन्द कर फरार हो गया।महिला की मौत की खबर लगते ही परिजनों के साथ ही आस पास के लोग भी एकत्र हो गए।और सूचना पर पहुची पुलिस ने जाँच पड़ताल की ।मृतका के पति हंसराज सरोज ने देर रात परशदेपुर पुलिस चौकी में प्रकाश मेडिकल स्टोर के संचालक धीरज कुमार के खिलाफ नामजद तहरीर दी ।गुरूवार सुबह सलोन सी ओ रामकिशोर सिंह व चौकी इंचार्ज पवन प्रताप सिंह मृतक के घर पहुचे और जाँच पड़ताल कर शव का पंचनामा कर शव को पी एम् के लिए भेजा।उधर चौकी इंचार्ज पवन प्रताप सिंह ने बताया की तहरीर मिली है शव का पोस्टमार्टम करवा कर मेडिकल संचालक के ऊपर मुक़दमा लिख कर जांच की जा रही है।

एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleऔर जब उपजिलाधिकारी के निर्देश के बाद 7 रास्तो को इसलिए कराया बैरिकेडिंग
Next articleबुलंद करेंगे अमावां की आवाज, समर्पित भाव से करायेंगे विकास कार्य : एमएलसी