तिलोई (अमेठी)। क्षेत्र के अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इन्हौना के इर्द गिर्द डग्गामार वाहनों का बोलबाला है। इन्हौना पुलिस की लापरवाही से यह डग्गामार वाहन स्वामी यात्रियों की जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। साथ ही राजस्व विभाग को भी लाखों का चूना लगा रहे है। इन्हौना पुलिस की मिलीभगत से डग्गामार वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे है। इन डग्गामार वाहनों में यात्रियों को भूसे की तरह ठूंस ठूंस कर भरे जाते हैं।डग्गामार वाहन चालकों के पास न तो वाहन से संबंधित कागजात रहते हैं। और न ही वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रहता है। उसके बाद भी सड़कों पर खुलेआम ये डग्गामार वाहन चालक फर्राटे भरते आसानी के साथ नजर आ रहे है। इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर डग्गामार वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं। पुलिस इन पर पूरी तरह से मेहरबान दिख रही है। नेशनल हाईवे 56 लखनऊ – सुल्तानपुर मार्ग के इन्हौना चौराहा पर इन डग्गामार वाहनों का भारी जमावड़ा लगा रहता है। आधे से अधिक नेशनल हाईवे पर डग्गामार वाहन खड़े होते हैं। बाकी सड़क से परिवहन विभाग की बसें ट्रक के व दोपहिया वाहन गुजरते हैं साथ ही इन डग्गामार वाहनों के सड़क पर खड़े रहने से जाम की समस्याएं आए दिन बनी रहती है। जिसमें एंबुलेंस को भी निकलने का रास्ता नहीं दिया जाता है। जबकि चौराहे पर ही इन्हौना पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी रहती है। इनके रहमों करम पर ही ये डग्गामार वाहन सड़कों पर फर्राटे भरते हैं। शातिर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन डग्गामार वाहन के स्वामियों से इन्हौना पुलिस माहवारी वसूल करती है जिसके चलते इन डग्गामार वाहनों पर पुलिस कार्यवाही नहीं करती है। वहीं दूसरी ओर इन्हौना पुलिस चौकी में अगर कोई भी कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाता है तो अपने चुनिंदा नुमाइंदों को बुलाकर कार्यक्रम संपन्न करा लिया जाता है और संभ्रांत नागरिकों और समाजसेवियों को इसकी कानो कान खबर नहीं दी जाती है। इस बार की बैठक मे तो इन्हौना पुलिस ने ताजियादारो को भी सूचित नही किया है। जिससे आम जनमानस में पुलिस प्रशासन की इस कार्यशैली के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।
मोजीम खान रिपोर्ट