दस रुपए का लालच देकर मासूम छात्रा से रेप का प्रयास

272

रायबरेली। स्कूल के भवन का निर्माण कर रहे राजगीर ने स्कूल की ही कक्षा पांच की नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है। मामला जगतपुर थाना क्षेत्र के गांव बिंदागंज का है।
प्राथमिक विद्यालय बिंदागंज के भवन में प्लास्टर का काम चल रहा है। जिसमे पास को गांव परहरी निवासी सुरेश कुमार राजगीर का काम कर रहा था। घटना गुरुवार करीब 12 बजे की है। जब स्कूल बंद हो गया और सब बच्चे जाने लगे तो उसने स्कूल की कक्षा पांच की एक छात्रा को बुलाया और उसे बहला-फुसला कर पास के पंचायत भवन में ले गया। वहां पर उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के लिए उसके कपड़े उतारने लगा। तब छात्रा को उसकी नियत का अंदाजा लगा और वह पंचायत भवन से भाग आयी। इसके बाद आरोपी छात्रा के पास गया और उसे दस रुपए दे रहा था कि यह बात वह किसी को नहीं बताएगी। छात्रा ने रुपया नहीं लिया और घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजनों ने तुरंत यूपी-100 को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को कोतवाली पकड़ लायी। कोतवाली पहुंचे परिजनों ने मामले की तहरीर दी है। कोतवाल बृज मोहन ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।

Previous articleसरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- ताजमहल की सुंदरता नहीं बचा सकते तो ध्वस्त कर दें
Next article2022 तक अपने पैरों पर खड़ी होगी हर महिला: दर्शना सिंह