नेहरू युवा केन्द्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला

177

सरकारी धन का हो रहा है बंदरबांट प्रशिक्षण के लिए आए प्रशिक्षुओं को दुर्गम स्थिति में दी जा रही ट्रेनिंग

रायबरेली। नेहरू युवा केंद्र रायबरेली भ्रष्टाचार के उस जीते जाते उदाहरण का अड्डा बन गया है जहां पर मौजूद अधिकारी युवाओं के विकास को लेकर आए उस सरकारी धन का बंदरबांट करते हैं प्रशिक्षण के लिए पहुंचने वाले उन तमाम प्रशिक्षुओं को दुर्गम स्थिति में ट्रेनिंग देते हैं। जहां पर स्वच्छ पानी पीने की व्यवस्था है ना ही टॉयलेट की व्यवस्था है खाने की भी दुर्गम स्थिति है जहां पर खाने में मिलावटी समान का प्रयोग कर बेहद ही घटिया क्वालिटी का खाना दिया जा रहा है। जिसे खाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने आए छात्र बीमार हो रहे हैं ऐसे में जब सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा हो और जिला प्रशासन का निगरानी तंत्र चुपचाप बैठा तमाशा देख रहा है। वह भी तब जब बाल कल्याण ग्रह में पोल खुली प्रशासन हरकत में आया लखनऊ से टीम निरीक्षण करने पहुंची और उसके बाद भी अब अधिकारी यदि कार्यवाही ना करें और निगरानी ना करें तो ऐसे में समझा जा सकता है कि भ्रष्टाचार की नीव कहां तक पहुंच चुकी है।

नेहरू युवा केंद्र में दुष्वारियों को लेकर लामबंद हुए स्वयंसेवक वायरल किया वीडियो

नेहरू युवा केंद्र के हालात इतने बदतर हैं टॉयलेट गंदगी से लबालब भरे हैं तो दूसरी ओर सीवर पाइप फटने की वजह से टॉयलेट के अंदर सीवर गिर रहा है तो दूसरी ओर टॉयलेट सीट पर गंदगी फैली हुई है स्वयंसेवक मजबूरी में टॉयलेट करने उड़ी सीट पर बैठते हैं जिसके बाद वह पेट रोग से ग्रसित हो रहे हैं तो कोई उल्टी-दस्त से परेशान है। और वह लगातार अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं प्रशिक्षण को ताक पर रखकर जब स्वयंसेवक अपने आप को नहीं संभाल पा रहे हो विभागीय अधिकारियों का भ्रष्टाचार अपनी पराकाष्ठा के चरम पर हो धन का बंदरबांट हुआ हो तो अधिकारी भला इन स्वयंसेवकों की आवाज क्यों सुनेंगे! स्वयंसेवकों ने पहले इसकी शिकायत जिला युवा समन्वयक अधिकारी गोपेश पांडे से की तो उन्होंने साफ लहजे में स्वयंसेवकों को कह दिया नेतागिरी मत कीजिए ट्रेनिंग करिए। तो आप खुद ही अंदाजा लगा लीजिए इस लोकतंत्र में अगर अपने हक की आवाज उठाना भी पाप हो गया है तो इन अधिकारियों पर जिला अधिकारी को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जिससे यह संदेश जाए उसके बाद नेहरू युवा केंद्र संगठन भी इस मामले का संज्ञान ले अन्यथा ट्रेनिंग तो छोड़ दीजिए युवाओं का विकास छोड़ दीजिए भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी मजबूत हो गई है कि इन युवाओं का जोश भी उनके आगे फीका पड़ता जा रहा है अगर जल्द हालात नहीं संभाले गए तो भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा खेल रायबरेली के नेहरू युवा केंद्र से निकलेगा और उसके जिम्मेदार सिर्फ जिले का प्रशासन होगा।

नल में उतर रहा है करंट सहमे में रहते हैं ट्रेनिंग करने आए हुए युवा

अगर जिला प्रशासन को दुश्वारियां देखनी है तो उन्हें तत्काल नेहरू युवा केंद्र रायबरेली पहुंचना चाहिए वहां पर उन्हें टॉयलेट का जायजा लेना चाहिए उसके साथ पानी की व्यवस्था को भी देखना चाहिए साथ में खाने में किस तरह की मिलावट करके खाना तैयार किया जा रहा है जिससे युवा बीमार पड़ रहे हैं उसी के साथ ट्रेनिंग कर रहे उन युवाओं से बयान लेना चाहिए और अस्पताल के वह पर्ची भी देखने जाएंगे जिनमें वह लगातार जिला अस्पताल रायबरेली से इलाज कराने जाते हैं और वहां से दवाई लेते हैं जबकि वह रायबरेली ट्रेनिंग के लिए हैं अगर ऐसे हालात हैं जिलाधिकारी रायबरेली को तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करनी चाहिए तथा ऑडिटिंग के जरिए अब तक का जितना पैसा उपयोग किया गया है उसकी भी जवाबदेही भी लेनी चाहिए।

Previous articleडिवाइन स्कूल में दिनभर परेशान हुए मासूम
Next articleजिले में एक ऐसी नहर जहाँ पानी की जगह उगे है अफ्रीका के जंगल