डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए बसों की असुविधा के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करता देख नगर पंचायत अध्यक्ष ने परिवहन मंत्री को लिखा पत्र । बताते चलें कि डलमऊ के गंगा घाटों तक अभी तक परिवहन विभाग से बसों का आवागमन होता था लेकिन पिछले 2 महीनों से परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण बसें सिर्फ मुराईबाग चौराहे तक आकर पुनः वापस चली जाती हैं जिससे डलमऊ गंगा घाट पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं को गंगा घाटों तक पहुंचने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है श्रद्धालुओं की समस्याओं को देखकर डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने परिवहन मंत्री को लिखित रूप में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराते हुए बताया कि जो बसें मुराईबाग चौराहे से वापस चली जाती है वह बसे पूर्व की भांति डलमऊ के गंगा घाटों तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए आग्रह किया है बसों को गंगा घाटों तक पहुंचने से डलमऊ गंगा घाटों पर स्नान के लिए आए हुए श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा । नगर पंचायत अध्यक्ष ने यह भी बताया कि श्रद्धालुओं की समस्याओं को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए गंगा घाटों तक पहुंचने के लिए एक एक घंटे में श्रद्धालुओं के लिए बसों की व्यवस्था की जाए जिससे क्षेत्र के श्रद्धालुओं व दूसरे जिले से आए हुए श्रद्धालु तथा विभिन्न विभाग के कर्मचारियों के लिए डलमऊ के गंगा घाटों पर पहुंचने के लिए आसानी रहेगी ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट