सूचना पर पहुँचे विधायक ने दी आर्थिक मदद
तिलोई (अमेठी)। तहसील तिलोई के थाना मोहनगज के अन्तर्गत ग़ाम पूरे औसान मजरे पाकर मे प्रातः सात बजे बरसात के समय अचानक घर की छत बैठ जाने कारण परिवार रमझारा 60वर्ष तथा बहू माधुरी उर्म25वर्षतथा दो बच्चे आर्यन 4बर्षतथाअरुफ 1बर्ष सहित पूरा परिवार उसी छत के नीचे दब गया ग़मीणो की मदत से पूरे को बाहर निकाला गया तो दोनो बच्चों सहित मा की घटना स्थल पर ही दम तोड दिया लेकिन ग़मीणो की मदत से घायल रमझारा सहित सभी लोगो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलोई लाया गया जहाँ डाक्टरों ने तीनो को मृत धोषित कर घायल रमझारा का प़ार्थमिक उपचार कर जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया है बताते चले राम सुख यादव के तीन पुत्र है बडा पुत्र रामचन्द्र यादव दिल्ली मे मजदूरी कर अपना पेट पलता है और अपने बच्चों सहित वही रहता है दूसरे नम्बर का पुत्र रामेन्द़ यादव अपने दोनो बच्चों तथा पत्नी को माधुरी को छोडकर कल ही दिल्ली गया था तीसरा पुत्र राघवेंद्र यादव गाव मे खेती बाडी तथा मजदूरी कर अपना तथा माता पिता का पेट पालता था घटना के समय गाव मे मा दुर्गा की आरती के समय अपने पिता के साथ वही गया जैसे ही घटना की सूचना पहुंची आननफानन भाग कर आया तो आखे फटी रह गयी आनन फानन ग़मीणो के साथ वह भी जुट गया और मौतो का मंजर देख गश खाकर गिर गया।
वीरेन्द्र सिंह रिपोर्ट