कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद के बेहद करीबी माने जाते हैं – प्रत्याशी अजय मौर्य
ऊंचाहार रायबरेली
इस बार ऊंचाहार में ब्लाक प्रमुखी का चुनाव बहुत ही दिलचस्प होने वाला है इस बार के चुनाव में कई बड़े चेहरों की साख दांव पर लगी है वहीं सभी प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं गौरतलब है कि इस बार के ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी माने जाने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश मौर्य के बेटे अजय मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं वहीं अजय मौर्य का दावा है कि वह इस बार बीजेपी के टिकट से ब्लॉक प्रमुखी का चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे और इस समय बहुमत से ज्यादा क्षेत्र पंचायत सदस्य हमारे पास है वही सियासी गलियारों में चर्चा है कि कैबिनेट मंत्री के बेहद करीबी होने के कारण बीजेपी से उन्हें टिकट मिल सकता है दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी नेता अभिलाष चंद्र कौशल भी ब्लाक प्रमुख के चुनाव में मैदान में हैं उनका भी कहना है कि उनको ही बीजेपी से टिकट मिलेगा वही अब देखना है कि बीजेपी किसको टिकट देती है बीजेपी जो भी फैसला लेगी काफी सोच समझ कर लेगी वही पूर्व प्रमुख की बहू सत्यभामा मौर्य भी मैदान में हैं वही राजनीति के विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार प्रमुख पद का चुनाव बहुत ही दिलचस्प होने वाला है कौन जीत की ओर बढ़ रहा है यह कह पाना कठिन है फिलहाल चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है लेकिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी अपनी गोटियां बिछाना शुरू कर दिया है वही जीते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य भी गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं इसलिए कुछ भी कह पाना मुश्किल है।
अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट