बगीचे में लगी आग हरे पेंड जलकर नष्ट फायर ब्रिगेड को लेकर जनता ने जतायाआक्रोश

55

सरेनी (रायबरेली)। सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम सरांय बैरिहा खेडा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अज्ञात कारणों से लगी आग ने एक बगीचे को अपनी आगोश में ले लिया और देखते ही देखते लगभग दो दर्जन हरे आम व महुए के पेंड को जलाकर निर्जीव की स्थिति में पहुंचा दिया। आग से लगभग दो दर्जन हरे पेंड बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ग्रामीणों की मानें तो गांव से लगभग तीन चार सौ मीटर दूर स्थित संतोष श्रीवास्तव एवं मेवा सोनापति के बाग में अचानक दोपहर में आग लग गई। जिसमें लगभग हरे 15 पेंड आम के व 5 पेंड महुआ के जलकर बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं। संतोष श्रीवास्तव के बगीचे में ज्यादा पेंड जलने की बात कही गई है। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों में फायर ब्रिगेड के प्रति नाराजगी देखने को मिली। ग्रामीणों की मानें तो आग की सूचना फायर ब्रिगेड को तत्काल देनी चाही तो फायर ब्रिगेड नंबर पर संपर्क स्थापित नहीं हो पाया और जब संपर्क स्थापित हुआ तो फायर ब्रिगेड मौके पर देरी से पहुंचकर सिर्फ औपचारिकता पूरी की जबकि डायल 100 सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल पहुंची।

अनुज मौर्य/सन्दीप फिजा रिपोर्ट

Previous articleअगर आप करने जा रहे है भंडारा तो पहले जान ले ये नियम वरना आप पर दर्ज हो सकता है मुकदमा
Next articleहत्यारों को फांसी दो या तो सच उजागर करो :सूबेदार