बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के मुख्य आरोपी ने अदालत में आत्मसमर्पण किया

76

नोएडा में पिछले सप्ताह बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या के मुख्य आरोपी ने सोमवार को एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया.

नोएडा: नोएडा में पिछले सप्ताह बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या के मुख्य आरोपी ने सोमवार को एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने बताया कि चार अक्टूबर की रात शहर के सेक्टर आठ में अजय चौधरी (24) की उनके घर के पास सशस्त्र लोगों ने हत्या कर दी थी.

हत्या और इससे संबंधित अपराधों के लिए आठ लोगों के खिलाफ सेक्टर 20 पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने 12 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. नोएडा शहर के क्षेत्राधिकारी – प्रथम, अवनीश कुमार ने कहा,”मुख्य आरोपी जीतू यादव ने सूरजपुर अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया.”

तीन अन्य आरोपियों जफर अली, सिताबुद्दीन अंसारी और सरताज खान को छह अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था.

सट्टेबाजी का विरोध करने पर अजय की हत्या की गई थी. पुलिस अब मुख्य आरोपी जीतू को रिमांड पर लेने की कोशिश कर रही है. इस घटना के बाद से इलाके में खास कर हिन्दू संगठनों में काफी गुस्सा देखा जा रहा था. लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन भी किया था.

Previous articleपाकिस्तान को गोपनीय जानकारी देने के आरोपी निशांत को ट्रांजिट रिमांड पर लाया जाएगा लखनऊ
Next articleयूपी के रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 8 बोगियां पटरी से उतरीं, 6 की मौत, 41 घायल