भीख मांगकर सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

169
Reabareli News:भीख मांगकर सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

रायबरेली। नगर पालिका परिषद् में कार्यरत सफाईकर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर छेड़े गए चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में सभी कर्मी सुपर मार्केट स्थित नगर पालिका कार्यलय पर एकत्र हुए और अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के तत्वाधान में भीख मांगकर प्रदर्शन किया। आंदोलन के तहत पालिका प्रशासन द्वारा पूर्व में मांगों को पूर्ण करने के दिए गए आश्वासन के बावजूद बरती जा रही निष्क्रियता के विरोध में सार्वजनिक रूप से भीख मांग कर सफाईकर्मियों ने अपना विरोध दर्ज कराया गया। नगर पालिका कार्यालय से भारी संख्या में पुरुष एवं महिला सफाई कर्मियों ने चादर फैलाकर हाथों में तख्ती लेकर सुपर मार्केट से भीख माँगना प्रारम्भ कर घंटाघर, मछली बाजार चैराहा, स्टेशन रोड, बेलीगंज, बुक मार्केट इत्यादि क्षेत्रों में भ्रमण कर भीख मांगी, इस दौरान सफाईकर्मी पालिका विरोधी गगनभेदी नारे भी लगते रहे। सफाई कर्मचारियों का संयुक्त रूप से नेतृत्व कर रहे संघ के प्रांतीय महामंत्री दिनेश बाल्मीक, जिलाध्यक्ष शिवशंकर बाल्मीक, नगर अध्यक्ष चन्दन बाल्मीक ने एक स्वर में मांगों के निस्तारित न होने तक आंदोलन की बात कही। उन्होंने कहा कि  आवश्यकता पड़ने पर अनिश्चित काल के लिए कामबंद आंदोलन भी छेड़ा जायेगा। नगर सचिव सुनील बाल्मीक ने कहा कि आंदोलन को मिल रहे सहयोग से हमारा मनोबल ऊंचा है। शीघ्र ही हमारे समर्थन में जनपद की अन्य इकाइयां भी शामिल होंगीं। भीख मांग कर सफाई कार्मचारियों ने सत्तरह सौ एक रुपया की धनराशि एकत्र की। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष सफाई कर्मचारी शामिल रहे।

Previous articleबैंक आफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक का होगा मर्जरः बनेगा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक
Next article69वीं जनपदीय एथिलेक्टिस प्रतियोगिता का शुभारम्भ