सलोन,रायबरेली।मामूली कहासुनी के दौरान दो पक्षों में शनिवार सुबह खूनी संघर्ष शुरू हो गया।दोनो तरफ से लाठी डंडा और धारदार औजार से एक दूसरे पर जमकर वार किया गया।घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है।जबकि दो युवकों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया है।घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह वा थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने पहुँचकर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है।सलोन कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा बगहा निवासी दानिश पुत्र शाहिद और गोमती देवी पत्नी धर्मेश कुमार के बीच शनिवार की सुबह पुराने विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।इसी बीच दोनो तरफ से लाठी डंडे लेकर दर्जनों लोग एक दूसरे को देखलेने की धमकी देने लगा।इसी दौरान वाद विवाद ने मारपीट का रूप धारण कर लिया।और दोनों तरफ से जमकर एक दूसरे के ऊपर लाठिया भांजी गई।वही घटना स्थल पर धारदार औजार निकल आये।घटना के दौरान दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग लहूलुहान हालात में थाने पहुँचे।गोमती देवी ने तहरीर देकर बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर विपक्षी गणों ने लाठी डंडे से उनके घर पर हमला बोल दिया।जिसमें ससुर रामपाल,सास राजकली वा ससुर का नाती शिवा गम्भीर रुप से घायल हो गया।वही दूसरे पक्ष से दानिश ने तहरीर देकर बताया कि उसके बड़े पापा के लड़के सफ़रोज बेग पुत्र मोहिद बेग सुबह अपने खेत जा रहा था।इसी बीच विपक्षी गणों ने घेर कर उसके भाई को जमकर मारापीटा है।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि दानिश और गोमती देवी की तहरीर पर दोनों पक्षों के विरुद्ध जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है।वही एक तरफ से एससी एसटी एक्ट भी लगाया गया है।शिवा और अफरोज की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट