मौसम ने बदली करवट, बूंदाबांदी से ठंड बढ़ी

89

रायबरेली –कई दिनों से साफ मौसम बुधवार को सुबह से बदल गया। रिमझिम बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। बारिश के बाद तापमान में भी हलकी गिरावट महसूस की गई। पिछले कई दिनों से तेज धूप खिल रही थी। इससे न्यूनतम तामपान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। पिछले दिनों आसमान में बादल छाए लेकिन, बारिश नहीं हुई। इसके बाद से मौसम साफ बना हुआ था लेकिन, बुधवार को अचानक मौसम बदल गया। सुबह से ही धूप की तेजी काफी कम रही और आसमान में बादल छाए रहने के कारण सूरज बादलों में ढका रहा। और पानी की रूक रुक कर बूंदाबांदी होती रही।

सुबह से घने बादल छा गए और सुबह में ही शाम जैसा अंधेरा हो गया। इसके बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गई। बिजली की गड़गड़ाहट के बीच बारिश से मौसम में ठंड का अहसास बढ़ गया है। शहर के साथ ही जिले के तहसील व ग्रामीण क्षेत्रों में भी बुधवार को बादल छाए रहे और कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। बारिश होेने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बारिश और हवा की वजह से लोग अपने घर मे दुबके रहे ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleप्रमाण पत्र पाकर खिले दिव्यांग बच्चों के चेहरे
Next articleप्रियंका उत्तरी मैदान में, बनाया गया राष्ट्रीय महासचिव