यूपी में 15 जुलाई के बाद इस्तेमाल की पॉलीथिन तो लगेगा 50 हजार तक का जुर्माना

294

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में 15 जुलाई से पॉलीथिन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लग जाएगा। पॉलीथिन प्रदूषण का सबसे बड़ा कारक है। इस पर रोक लगाना जरूरी हो गया था।

मुख्यमंत्री ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा, “15 जुलाई के बाद प्लास्टिक के कप, ग्लास और पॉलीथिन का इस्तेमाल किसी भी स्तर पर न हो। इसमें आप सभी की सहभागिता जरूरी होगी।”

हम लोगों नें 15 जुलाई से पूरे प्रदेश में प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है। मैं आह्वान करता हूं कि 15 जुलाई के बाद प्लास्टिक के कप, ग्लास और पॉलिथीन का इस्तेमाल किसी भी स्तर पर न हो। इसके लिए हम सबको को लग कर कार्य करना चाहिए।

योगी सरकार ने 50 माइक्रन से पतली पॉलीथिन को सूबे में इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश के मुताबिक, यदि कोई नियम का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उस पर 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी वर्ष 2015 में पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला लिया था, लेकिन बाद में यह लागू नहीं हो पाया।

Previous articleनोएडा में सैमसंग की मोबाइल बनाने वाली फैक्टरी का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
Next articleकलक्टर ने ब्लैक बोर्ड पर जांची बच्चों की मेधा