लखनऊ। सैकड़ो नामचीन अवार्ड अपने नाम कर चुकी लखनऊ की नृत्यांगना वर्ड रिकॉर्ड चम्पियन अंकिता बाजपेयी को रॉलिक एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर बड़ोदरा (गुजरात) में “विश्व परिवर्तक प्रतिष्ठित पुरस्कार” (World Changer Icon Award (WCIA)-2019 ) के लिए चुना गया। जिसके लिए नृत्यगना अंकिता बाजपेयी को बड़ोदरा में सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा आने वाले महीनो मे रॉलिक एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित होने वाला वाई. के. कार्निवल 2019 के मंच पर अंकिता बाजपेयी अपने ताल का जलवा दिखाएंगी व प्रस्तुती देंगी , जहाँ भारत वर्ष से अनेक विश्व रिकार्ड होल्डर प्रस्तुत होगें | रॉलिक एंटरटेनमेंट भारत की सबसे अच्छी कम्पनी मानी जाती है। लोगो की माने तो और आने वाले समय में अंकिता बाजपेयी जल्द ही नया विश्व रिकार्ड स्थापित करेंगी।बताते चलें कि लखनऊ की 15 साल की नृत्यांगना अंकिता बाजपेयी तरह- तरह के डांस परफॉर्मेंस पर अब तक जानी मानी हस्तियों से “अवध कोहिनूर आवार्ड “, प्रेरक अवार्ड समेत अब तक सैकड़ो अवार्ड पा चुकी है। अंकिता बाजपेयी को 5 घंटे उल्टे मटके पर बिना रुके थिरकने का अनुभव है। 24 घण्टे डांस का भी रिकॉर्ड बना रखा है। पानी व भीतर भी लगभग 8 घण्टे सर पर मटका रखकर डांस का रिकॉर्ड बना रखा है।
रिपोर्ट : प्रमोद राही