लालगंज रायबरेली लालगंज कस्बे में कोविड-19 की रोकथाम के लिए शासन की ओर से जारी किए गए 55 घंटे का लॉकडाउन जारी किया गया है जिसमें सड़कों पर एक बार फिर लाक डाउन का सन्नाटा पसरा रहा लोग पूरी तरह से घरों में रहे यहां तक कि परचून की दुकान भी नही खुली रोड पर इक्का-दुक्का लोग दिखाई पड़ रहे हैं वहीं सुबह से ही लॉकडाउन के दूसरे दिन सड़कों पर जरूर थोड़ी चहल-पहल दिखी वाहनों का आवागमन भी अधिक रहा लेकिन 10 बजे के बाद लोगों ने घरों में ही रहना मुनासिब समझा वही बताया जा रहा है लॉक डाउन शुरू होने से आम जन मानस को असुविधा तो हो रही है लेकिन सबकी जान बचाने का यही उपाय है जिसका अनुपालन करना ही होगा ग्राम प्रधान गुड्डू बाजपाई शिवेंद्र सिंह मनोज सिंह ने बताया कि सरकारी निर्देशों का पालन करना ही अनिवार्य है। जिसमें पुलिस कई जगह बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को लॉक डाउन का पालन कराने के बाद उनको घर भेज दिया गया।
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट