वाराणसी फ्लाईओवर हादसा: 7 इंजीनियर और 1 ठेकेदार समेत 8 गिरफ्तार, हादसे में हुई थी 18 लोगों की मौत

402

वाराणसी: वाराणसी फ्लाईओवर हादसे के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 30 लोग घायल हो गए थे। निर्माणाधीन चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के दो बीम सड़क पर गिर पड़े थे जिनके नीचे महानगर सेवा की एक बस सहित दर्जन भर वाहन दब गए थे।

सेतु निगम के पूर्व मुख्य परियोजना प्रबंधक गेंदालाल, तत्कालीन मुख्य परियोजना प्रबंधक हरिश्चन्द्र तिवारी, तत्कालीन परियोजना प्रबंधक कुलजस राय सूदन, सहायक अभियंता सिविल राजेंद्र सिंह, सहायक अभियंता यांत्रिक सुरक्षा राम सत्या सिंह यादव, अवर अभियंता सिविल लाल चंद्र सिंह अवर अभियंता सिविल राजेश पाल सिंह और ठेकेदार साहेब हुसैन को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

इस हादसे की तस्वीरों ने उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश को भी हिला कर रख दिया था। सीएम योगी समेत कई मंत्री और नेता मौके पर पहुंचे थे। सीएम ने जांच के लिए एक कमेटी गठित की थी और हादसे में पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का एलान भी किया था।

Previous articleप्रधानमंत्री मोदी का राहुल गांधी को जवाब, मैं देश के गरीबों के दुखों का भागीदार हूं
Next articleओवर ब्रिज से नीचे गिरा ट्रक, चालक की मौत, क्लीनर घायल