वेतन मांगने पर प्रधानाचार्य दे रहा शिक्षकों को धमकी

102

महराजगंज रायबरेली
लाकडाउन के दौरान जहां हर व्यक्ति अपनी आय को लेकर परेशान है वहीं प्राइवेट तौर पर कार्य करने वाले लोग भी अपने वेतन को लेकर परेशान किए जा रहे हैं। वहीं सबसे ज्यादा शिक्षक इन मामलों के शिकार हो रहे हैं। कस्बा स्थित राजा चन्द्रचूर्ण सिंह इण्टर कालेज के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय के पैराटीचरों को वेतन देने के बजाय उन्हे स्कूल से निकाल देने की धमकी दी जा रही है जिसकी शिकायत एक शिक्षक द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर की गयी है।
बताते चलें कि कस्बा स्थित राजा चन्द्रचूर्ण सिंह इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विनय सिंह द्वारा स्कूल में शिक्षण कार्य के लिए तैनात किए गये पैराटीचरों को कई माह से वेतन नही दिया गया है। उल्टे उन्हे प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय से निकाल देने की धमकी देकर चुप कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे विद्यालय में कार्य कर रहे शिक्षकों को जीविकोपार्जन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय के अंशकालिक अध्यापक विनय श्रीवास्तव ने जन सुनवाई पोर्टल पर आरोप लगाते हुए साफ कहा है कि प्रधानाचार्य द्वारा उनका वेतन नही दिया जा रहा है और उल्टे उन्हे विद्यालय से निकाल देने की धमकी भी दी जा रही है। प्रधानाचार्य के इस मनमाने रवैये के कारण विद्यालय में तैनात अंशकालिक आधा दर्जन अध्यापक भुखमरी की कगार पर हैं। मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय सिंह नेे आरोपो को खारिज करते हुए कहा कि उन्होने किसी शिक्षक को धमकी नही दी है पैराटीचरों के लिए शासन से कोई भुगतान नही आता है विद्यालय के छात्रों द्वारा जमा की गयी फीस से ही उनका भुगतान होता है। जुलाई में जैसे ही फीस एकत्र होगी उनका वेतन दे दिया जायेगा।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleपरिषद ने जिलाधिकारी से की निष्पक्ष जांच की मांग
Next articleशराबियों का आरामगाह बना सामुदायिक स्वास्थ केंद्र महराजगंज का ये कमरा