शहर का एक ऐसा कोटा जहाँ राशन शाम 5 बजे के बाद बांटा जाता हैं

302

अमावां (रायबरेली) रतापुर स्थित कोटे में राशन लेने के लिये लोगों को लगानी पड़ती है लाइन और समय का करना पड़ता है इन्तेजार। कि कब साहब आये और राशन बांटे। 12 बजे दोपहर से लोगों को लगानी पड़ती है लाइन, तब जाकर मिलता है कहीं राशन।


रतापुर स्थित कोटे से बुरी तरह से लोग परेशान है। लोगो का कहना है कि कोटेदार रमेश कुमार ने लोगों को बुरी तरह से परेशान करके रखा है। दोपहर से लाइन लगाना पड़ता है शाम को 5 बजे के बाद से राशन बांटा जाता है। राशन लेने आए मुन्नी देवी , सुनीता, देवकली व पुष्पा वर्मा ने बताया कि राशन के लिए लाइन से जूझ कर फिर घर जाकर खाना भी बनाना है। दुकान खोलकर दुकानदार गायब रहता हैं लोग बताते है कि अपने घर मे ही कोटा खोल रखा है। पिछले कई महीनों से यह खेल चल रहा है।लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर न तो ध्यान दे रहे है औऱ न ही कोई कार्यवाही कर रहे है अब देखने वाली बात ये होगी कि इस पर उच्च अधिकारी कोई कार्यवाही करते

अनुज मौर्य/मनीष मौर्य रिपोर्ट

Previous articleऔर जब अचानक देर रात जगतपुर कोतवाली पहुँच गए पुलिस अधीक्षक
Next articleमुख्यमंत्री की सोच की भावनाओ को चुनौती देकर मूर्तियो को अज्ञात दबंगो ने किया खण्डित ,जानवरों के ऊपर लगा आरोप