सी ओ और तहसीलदार ने मेडिकल स्टोरों का किया औचक निरीक्षण

44

परशदेपुर (रायबरेली) कोविड-19 महामारी के देखते हुए दवाओं की कालाबाजारी चरम सीमा पर है जिसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से होने पर जिला प्रशासन सख्त हो गया। आज सलोन क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह और सलोन तहसीलदार अजय कुमार के नेतृत्व में परशदेपुर नगर पंचायत के आसपास के सभी मेडिकल स्टोरों की जांच की गई।करोनाकाल में जहां लोगों की जान के लाले पड़े हैं वही दूसरी तरफ मेडिकल स्टोर वाले मनमानी तरीके से दवाओं का पैसा वसूल रहे हैं जिस की शिकायतें मिलने पर प्रशासन सख्त नजर आया आज गुरुवार को सलोन क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह और तहसीलदार अजय कुमार और परशदेपुर चौकी प्रभारी रावेन्द्र सिंह ने परशदेपुर में सभी मेडिकल स्टोर पर जाकर दवाओं का स्टॉक और लाइसेंस चेक किया। इसके अलावा सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को हिदायत दी गई कि अगर कहीं से भी कालाबाजारी या दवाओं का अतिरिक्त मूल्य पर बेचने की शिकायत मिली तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा इसके अतिरिक्त सभी मेडिकल स्टोर पर सख्त हिदायत दी गई कि अपनी लाइसेंस की एक एक फोटो कॉपी अपने दुकान के सामने जरूर चिपकाए।तहसीलदार ने बताया कि परशदेपुर लगभग 12 मेडिकल स्टोर पर जांच की गई।सभी को हिदायत दी गई कि दवाओं को मूल्य से अद्बिक कोई नही बेचेगा अन्यथा कानूनी कार्यवाही करते हुए लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा।

एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleजिला अस्पताल में रखे वेंटिलेटर बने सफेद हाथी,जिम्मेदार सो रहे कुम्भकर्ण की नींद
Next articleसाहब हमने दिल दिया अपने को,आखिर बुआ ने ऐसा क्या कांड कर डाला