डलमऊ रायबरेली – सेना में तैनात एक जवान का परिवार सुरक्षित नहीं है एक के बाद एक कई बार उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया यही नहीं सफल न होने पर लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया गया हर बार पुलिस घटना का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है। जलालपुर धई निवासी दिनेश कुमार सेना में तैनात है उनकी बुजुर्ग मां और पिता गांव में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं। पिछले दिसंबर माह से अब तक उनकी मां पर तीन बार हमला हो चुका है यही नहीं फोन से लगातार धमकियां भी मिल रही है हर बार पीड़ित के द्वारा गदागंज थाने में शिकायत की गई लेकिन पुलिस सिर्फ एक बार मामले को दर्ज कर हवा में तीर चला रही है। रविवार के दिन एक बार फिर फौजी की मां कमला देवी पर जान से मारने की नियत से हमला किया गया और लूटपाट की गई फौजी के पिता श्रीपाल ने गदागंज थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार देर शाम लगभग 10:00 बजे वह पड़ोस में एक गमी हो जाने की वजह से वहां चले गए थे उनकी पत्नी कमला देवी बाहर आग ताप रही थी और बगल में ही बाथरूम करने के लिए गई जैसी ही वह बैठी थी तभी मौका पाकर दो अज्ञात व्यक्ति आये और गले को दबा दिया मुंह से आवाज ना निकले इसके लिए दूसरे ने मुंह को दबाकर पहनी हुई साड़ी को मुंह में जबरन ठोक दिया जिससे वृद्ध कमला अचेत होकर वहीं गिर पड़ी मौका पाकर हमलावर गले में पहनी हुई लॉकेट व पैर में पहने हुए पायल छीन कर फरार हो गए। कुछ देर बाद जब श्रीपाल लौटे तो देखा उनकी वृद्ध पत्नी अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी घटना की जानकारी गदागंज थाने को दी गई और अचेत अवस्था में कमला को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीन शाह गौरा पहुंचाया गया जहां पर उनका उपचार किया गया। यही नहीं इसके पूर्व 6 दिसंबर को भी दो अज्ञात युवकों के द्वारा घर में घुसकर जान से मारने की नियत से हमला किया गया था और दो बार फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी गई पीड़ित अपने परिवार की सुरक्षा के लिए लगातार थाने से लेकर उच्च अधिकारी तक कार्यवाही की मांग कर चुके हैं। लेकिन पुलिस हमलावरों को पकड़ने के लिए हवा में तीर चला रही है दिनेश कुमार का कहना है कि उनका परिवार सुरक्षित नहीं है लगातार जान का खतरा बना हुआ है थाना प्रभारी अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि घटना की जानकारी है जांच पड़ताल की जा रही है
विमल मौर्य रिपोर्ट