सलोन (रायबरेली)। स्टेटिक मजिस्टेट और सलोन कोतवाली पुलिस की सयुक्त टीम ने रायबरेली प्रतापगढ़ हाइवे पर चेकिंग के दौरान इनोवा गाड़ी से एक लाख नब्बे हजार रुपये बरामद किया है।पूंछतांछ के दौरान वाहन मालिक द्वारा बरामद रुपये के कागजात नही दिखा पाने के कारण पुलिस ने रुपये को जब्त कर लिया है।शुक्रवार की देर शाम कारहिया चौकी के टोल प्लाजा पर स्टेटिक टीम के मजिस्टेट शैल कुमार यादव और सलोन कोतवाली पुलिस दरोगा इंसाफ अली वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।तभी लखनऊ से वाराणसी जा रहे शेषधर सिंह पुत्र स्वर्गीय उमेश सिंह निवासी 248 विजय नगर कृष्णा नगर की इनोवा वाहन संख्या यूपी80 सीई1010 वाहन से चेकिंग के दौरान एक लाख नब्बे हजार रुपये बरामद हुआ है।स्टेटिक टीम की पूंछतांछ में कार सवार लाखो रुपये का विवरण वा कागजात नही दे सके।जिसके बाद टीम ने रुपये को जब्त कर लिया।सलोन कोतवाल रामाशीष उपाध्याय ने बताया कि गाड़ी से दो हजार की नब्बे नोट और पांच सौ की बीस नोट टोटल एक लाख नब्बे हजार रुपये जब्त किया गया है।कानूनी कार्यवाही कर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत करा दिया गया है।
अनुज मौर्य /प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट