रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने बचत भवन सभागार में आयोजित स्वीप की बैठक करते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता की गतिविधियों को तेज कर जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में अधिक से अधिक मतदान कराकर मत प्रतिशत बढ़ाने का कार्य किया जाये। उन्होंने स्वीप में लगे बीएसए, डीआईओएस आदि अधिकारियों से कहा कि स्कूल कालेजों में मतदाताओं तथा आम जन को बुलवाकर उनकी गोष्ठी कर मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाकर उन्हें 06 मई को मतदान के लिए प्रेरित किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान में इवीएम के साथ वीवीपैट का भी इस्तेमाल किया जायेगा। इसके बारे में भी मतदाताओं को जागरूक किया जाये साथ ही जनपद में फ्री एण्ड फेयर निर्वाचन को भली-भांति सम्पन्न कराने प्रशासन के साथ ही सभी जनों की भूमिका का निर्वहन किया जाना सुनिश्चित करें। स्वीप टीम का मुख्य फोक्स जनपद में मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। उन्होनें कहा कि जनपद में निर्वाचन को देखते हुए आदर्श आचार संहिता व धारा 144 लागू है। इसका भी कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि मतदाता जागरूक कार्यक्रम में मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाने के साथ ही उनके विचारों को भी जानना जारूरी है। उन्होंने कहा कि स्वीप के माध्यम से बताया जाये कि सभी मतदाता निष्पक्ष, निर्भीक, भय रहित तरीके से 06 मई को मतदान करना न भूले। उन्होंने यदि कही किसी भी प्रकार का संसय हो तो इसकी भी जानकारी मतदाता अवश्य दे दें। ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या न रहें।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम एफआर डा0 राजेश कुमार प्रजापति ने स्वीप की गतिविधियों में किस प्रकार से तेजी लाई जाये जिससे जनपद में मतदाता जागरूक होकर मतदान के प्रतिशत को बढ़ा सके।
अनुज मौर्य रिपोर्ट