हैदरगढ़ के शराब माफिया आखिर क्यों छोड़ने लगे क्षेत्र

149

बाराबंकी-सरकार के मंशा को सांकार करने मे लगी महिला सीओ हैदरगंढ अपराध को जड से निकाल फेखने के लिये समय आते ही अपराध पर अंकुश लगाने मे महिला सीओ निडर होकर करती है अपराधियों पर कार्यवाही जरा भी नही करती पहरेज एक तरफ सूबे के मुखिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चिन्हित अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाने मे माहिर तो वही दूसरी तरफ हैदरगढ़ क्षेत्राधिकारी डॉक्टर बीनू सिंह योगी आदित्यनाथ के तर्ज पर अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देकर नहले पर दहला का काम करती है

क्षेत्राधिकारी हैदर गढ़ ने शराब माफिया प्रदीप जयसवाल नवीन जयसवाल के ऊपर बड़ी कार्यवाही करने मे जरा भी नही चूकी प्रदीप जायसवाल शराब माफिया बताया जाता है ये सुनते ही डॉक्टर बीनू सिंह की निगाहे हुयी सख्त देखा जाये तो प्रदीप अवैध तरीके से चल अचल संपत्ति बना रखे थे क्षेत्र मे काफी दिनो से फलफूल रहे थे ऐसे लोगो पर डॉ बीनू सिंह कार्यवाही करते हुये जेल का रास्ता दिखाने का काम किया प्रदीप जयसवाल और नवीन जयसवाल दोनों अवैध शराब का कारोबारी थे अवैध शराब के कारोबार से बेनामी अवैध धन अर्जित कर अवैध चल ,अचल संपत्ति हैदर गढ़ कोठी मार्ग पर बना रखे थे जिसमें अवैध बेनामी घर और अवैध बेनामी हाता बना हुआ है जिसको आज पुलिस टीम के उपस्थित मे कुर्क करते हुय क्षेत्राधिकारी हैदर गढ़ डॉक्टर बीनू सिंह ने पुलिस टीम को दी एक बडी कामयाबी अगर देखा जाय तो वैसे भी सर्किल मे आने की भनक मिलते ही पहले से ही अपराधी क्षेत्र छोडना बेहतर सनझते है बचे लोगो को जेल का रास्ता दिखाने मे माहिर सीओ जरा भी परहेज नही करती है महिला अफसर होते हुए निडर भयमुक्त होकर अपराधियों पर अकुश लगाने मे नही चूकती ये उनका कोई पहला वाकिया नही है। सूत्रो के मुताबिक अबैध शराब के कारोबरी पर सीओ के द्वारा हुयी कार्यवाही से क्षेत्र की जनता सराहनीय कार्य बता रही है।

शैलेश सोनी रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध हालत में छात्रा का शव घर के अंदर लटका मिला
Next articleमतदान न कर पाने से मायूस दिखे मतदाता