रायबरेली
” गरीब, बेसहारा, ग्रामीण लोगों को कोरोना महामारी के साथ-साथ जुर्माने से भी बचाने के लिए व्यापार मंडल ने 10,000 मुफ्त मास्क बांटने का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत 500 मास्क प्रतिदिन बांटे जाएंगे।” यह बात उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने डिग्री कॉलेज चौराहा पर मास्क वितरण के दौरान बताई। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा एवं जिला प्रभारी संदीप जैन ने कहा कि शासन ने इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए सभी को मास्क लगाना अनिवार्य किया है, ना लगाने वाले को भारी भरकम जुर्माना भी अदा करना पड़ेगा। इसलिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गरीब, मजदूर बेसहारा, ग्रामीण, साइकिल व रिक्शा चालकों को चिन्हित करके प्रतिदिन 500 मास्क बांटने का निर्णय लिया है। डिग्री कॉलेज चौराहा पर सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी ने जरूरतमंदों को मास्क दिलवाया तथा मोटरसाइकिल व अन्य बड़ी गाड़ियों पर सवार बिना मास्क के लोगों का चालान भी किया ।उन्होंने व्यापार मंडल के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि सभी लोगों को अनलॉक वन के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता, संरक्षक महेंद्र अग्रवाल, पंकज जयसवाल बृजलाल अग्रवाल महादेव गुप्ता राजेश अग्रवाल प्रभाकर गुप्ता पवन गुप्ता सत्येंद्र यादव आदि ने सहयोग प्रदान किया।
अनुज मौर्य रिपोर्ट