अज्ञात कारणों से जंगल मे लगी भीषण आग

64

फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की कडी मसक्कत से बचीं फसलें

लालगंज रायबरेली -कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात कारणों से जंगल में लगी भीषण आग लगने से आस-पास के गांव में मचा हड़कंप स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी सूचना मौके पर पहुंची फायर ब्रिगड की टीमों ने आग बुझाने का कार्य किया गया गर्मी के दिनों में जंगलों में लगने वाली आग एक बड़ी चुनौती होती है. इसकी बानगी दिखाई शुरू हो चुकी है.बुधवार को लालगंज कोतवाली क्षेत्र के राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज के पास अज्ञात कारणों से जंगल में भीषण आग लग गई। हवा तेज होने के कारण आग तेजी के साथ बढ़ रही है, धुंआ देखकर आसपास के लोगों मे हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर सर्विस टीम को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर सर्विस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।जानकारी के अनुसार लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एनएच-232 पर पूरे मगरहन गांव के जंगल मे बुधवार को अचानक आग लग गयी देखते ही देखते आग के विकराल रूप ने कई बीघे जंगल को खाक कर दिया। हवाओं के साथ लगी भीषण आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि गांव के किनारे ही पहुंचने वाली थी । लेकिन सूचना पाकर मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई और किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका काफी संख्या में ग्रामीण भी जंगल के किनारे आग बुझाने में जुटे रहे जिससे गेहूं के खेतों को आज से बचा लिया गया फिलहाल आग कैसे लगी अभी उसका पता नहीं चल पाया है। वही लालगंज कोतवाली पुलिस आग लगने के करीब तीन घंटे बाद पहुंची जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया ।कडी मेहनत से फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया और फसल बचाने में सफल रहे।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleदिनदहाड़े चोरो ने तीन घरों में चोरी कर पुलिस को दी सलामी
Next articleआरेडिका में प्रथम वन्देभारत प्रोटोटाइप कोच एवं टेस्टिंग शेड का हुआ उद्घाटन