अब जिलाधिकारी ने डेयरी मालिको के लिए कौन सा आदेश किया जारी

186

रायबरेली। नगरीय क्षेत्र में अब आबादी स्थानों के निकट पशु पालन करने वालो के लिए बुरी खबर है क्यूंकि डेयरी से नालियों में निकलने वाली गंदगी जो नालियों व खुले मैदानों पर डाली जा रही है, जिसको लेकर जिलाधिकारी गम्भीर है। जनता के प्रति व सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्रों में चल रही डेयरीयों को चिन्हित कर उन्हें शहर से बाहर जाने के आदेश जारी कर दिए है साथ ही सभी चिन्हित डेरियों को नोटिस देने के भी आदेश जारी कर दिए है ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous article“राइजिंग चाइल्ड स्कूल में खेल प्रतियोगिता धूमधाम से हुई संपन्न”
Next articleरैन बसेरे से क्षेत्र वासियों को मिलेगा लाभ – पंडित बृजेश दत्त गौड़