महराजगंज रायबरेली
शादी समारोह से गायब हुआ 2 वर्षीय मासूम आखिरकार चौथे दिन मिल गया, कोतवली पुलिस की कड़ी मसक्कत व उप निरीक्षक जमुना प्रसाद त्रिपाठी की मेहनत से मासूम बरामद हो सका। कोतवाल शरद कुमार ने बताया कि गुम हुआ बच्चा चंदापुर नहर पुल से कुछ दूरी पर झाड़ियों के पास से मिला है, परिजनों को बच्चा सकुशल सौप दिया गया है।
बताते चले कि रविवार को कोतवाली क्षेत्र के भुकवा मजरे टीसाखानापुर निवासी विजय गुप्ता पुत्र छेद्दू गुप्ता अपनी पत्नी व दो वर्षीय बेटे कार्तिक के साथ कस्बा स्थित राजन साहू की पुत्री की शादी में बछरावा रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल आए थे करीब 11 बजे रात हसनगंज थाना बछरावा से आई बारात स्कूल पहुंची जहां सभी घराती बारातियों की आव भगत में व्यस्त हो गये। इसी बीच 2 वर्षीय कार्तिक गुम हो गया। बच्चे के गुम होने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। वहीं काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का पता नही लगा। मामले में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा तीन दिन से लगातार बच्चे को ढूंढने के लिए पुरे क्षेत्र में छानबीन क़ी जा रही थी, आखिरकार गुरुवार को एस आई जमुना प्रसाद त्रिपाठी को सफलता मिली और बच्चे को बरामद कर लिया गया। इस दौरान बच्चा पूरी तरह स्वस्थ दिखा किन्तु बच्चे क़े कपड़ो में बदलाव देखा गया जिससें बच्चे को निमन्त्रण स्थल से उठा ले जाने क़ी आशंका लोगो द्वारा लगाई जा रही। फिलहाल बच्चे क़े मिलने से कोतवाली पुलिस ने राहत क़ी सांस ली है। वही परिजनों सहित क्षेत्र के लोगों ने कोतवाली पुलिस क़े प्रयासों क़ी तारीफ क़ी है।
इनसेट-
बच्चे क़े मिलने क़ी खबर सुन परिजनों सहित बच्चे क़े माता पिता क़ी आंखे खुशी से छलक उठी। कार्तिक क़े पिता विजय गुप्ता ने बताया क़ी चार दिन से पत्नी ने खाना पीना छोड़ दिया था सभी का रों रों कर बुरा हाल था। पिछले 72 घंटो से हम लोग एक एक गांव, नाते रिश्तेदारी बच्चे को ढूढ रहे थे। उपनिरीक्षक जमुना प्रसाद त्रिपाठी द्वारा गुरुवार क़ी शाम बच्चा मिलने क़ी सूचना दी गयी। बच्चा मिलने से मानो सब कुछ मिल गया हो।