आवारा कुत्तो से परेशान नजर आ रहे ग्रामीण

40

तिलोई (अमेठी)। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत इन दिनो आदमखोर कुत्तो के आतंक से ग्रामीण बहुत परेशान हो रहे है।ये आवारा कुत्ते आपस मे लड़कर घायल हो रहे है।और उसके कुछ दिनो बाद पागल होकर ग्रामीणों पर हमला करना शुरू कर देते है।बीते माह मोहनगंज थाने के अन्तर्गत एक पागल कुत्ते ने लगभग एक दर्जन लोगो पर हमला किया था।उसके बाद भी प्रशासन अपनी कुम्भकरणीय नीन्द से जागने का नाम नही ले रहा है।क्षेत्र मे इन दिनो पागल कुत्तो का आतंक अपनी चरम सीमा पर है। जिस और निकलो पागल कुत्ते मिलेगे।इनको पकड़ने के लिए न तो प्रशासन ने सचल दल का गठन किया है। और न ही सरकारी अस्पतालों मे रैबीज इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा मे है। बीते वर्ष शिवरतनगंज थाने के अन्तर्गत शेखनगाँव मे एक ही रात एक दर्जन से अधिक महिला,बच्चे, आदमी सहित दो दर्जन से अधिक जानवरो पर एक पागल कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया था। उसके बाद भी प्रशासन ने कोई भी ठोस कदम नही उठाया था।और अब एक बार फिर से आवारा पागल कुत्ते क्षेत्र मे घूम घूम कर लोगो को घायल कर रहे है।

मोजीम खान रिपोर्ट

Previous articleबकरियों मे फैला हुआ है संक्रामक रोग
Next articleजब दो दुकानदार हो गए खून से लथपथ, पहुँच गए सीधा दोनों अस्पताल