योगी सरकार में रक्षाबंधन पर बहनों को इस दफा भी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा करने का तोहफा मिलेगा। इसके लिए रोडवेज अधिकारियों को सॉफ्टवेयर में बदलाव करना होगा, ताकि शून्य कीमत के टिकट दिए जा सकें।
यह योजना 24 घंटे के लिए होगी। उधर, रक्षाबंधन के त्योहार पर 24 से 29 अगस्त तक चालक, परिचालकों को प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर मायके जाने वाली बहनों को नि:शुल्क यात्रा कराई थी।
इस दफा भी रोडवेज बसों में रक्षाबंधन वाले दिन महिलाओं और किशोरियों के लिए यात्रा मुफ्त रहेगी। इसके लिए परिचालक उन्हें शून्य धनराशि का टिकट देंगे। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए साफ्टवेयर में बदलाव किया है।