इस बार भी रक्षाबंधन पर बहनों को योगी सरकार का तोहफा, मुफ्त में करे सफर

167

योगी सरकार में रक्षाबंधन पर बहनों को इस दफा भी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा करने का तोहफा मिलेगा। इसके लिए रोडवेज अधिकारियों को सॉफ्टवेयर में बदलाव करना होगा, ताकि शून्य कीमत के टिकट दिए जा सकें।

यह योजना 24 घंटे के लिए होगी। उधर, रक्षाबंधन के त्योहार पर 24 से 29 अगस्त तक चालक, परिचालकों को प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर मायके जाने वाली बहनों को नि:शुल्क यात्रा कराई थी।
इस दफा भी रोडवेज बसों में रक्षाबंधन वाले दिन महिलाओं और किशोरियों के लिए यात्रा मुफ्त रहेगी। इसके लिए परिचालक उन्हें शून्य धनराशि का टिकट देंगे। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए साफ्टवेयर में बदलाव किया है।

Previous articleविधान सभा में गूंजेगी प्रेरकों की मांग : राकेश सिंह
Next articleशाहजहांपुर: राखी बेच रही लड़की को पीटने की वजह से हिंदुओं-सिखों में बवाल, 300 के खिलाफ केस दर्ज