ऊंचाहार पुलिस को लुटेरों की चुनौती, एक हफ्ते के अंदर दूसरी लूट को दिया अंजाम

239

चाकू की नोक पर दवा व्यवसाई से 30 हजार रूपए की लूट

1 सप्ताह के भीतर लगातार दूसरी वारदात इलाके में दहशत

ऊंचाहार रायबरेली

बाइक सवार लुटेरों ने दुकान बंद कर घर जा रहे दवा व्यवसाई से चाकू की नोक पर 30 हजार लूट लिए व लूट को अंजाम देकर फरार हो गए पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है दरअसल क्षेत्र के राम सांडा गांव निवासी संजय श्रीवास्तव जिनका जमुनापुर चौराहा पर मेडिकल स्टोर है वह रविवार की शाम करीब 9:00 बजे मेडिकल स्टोर बंद कर बाइक से घर जा रहे थे जैसे ही वह कानपुर ऊंचाहार मार्ग से गांव की ओर मुड़े तभी अचानक बाइक सवार दो बदमाश आ पहुंचे जिसमें से एक युवक ने संजय श्रीवास्तव के सीने पर चाकू लगा दिया और रुपए मोबाइल फोन बाइक की चाबी छीन लिया इसके बाद दोनों लुटेरे फरार हो गए वहीं कुछ देर बाद पीड़ित दुकानदार द्वारा घटना की खबर आसपास के लोगों को दी गई फिर फोन करके पुलिस को सूचित किया गया वहीं सूचना पर कोतवाल विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जानकारी हासिल की कुछ ही देर बाद जिले के एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह ने दवा व्यवसाई के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले में दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसाइकिल सवार व ट्रैक्टर कीआमने सामने हुई टक्कर मे महिला की हुई मृत्यु
Next articleबाइक सवार बदमाशों ने युवकों की पिटाई कर मोबाइल छीन कर हुए फरार