महराजगंज रायबरेली
मुख्यमन्त्री क़े मिशन शक्ति अभियान क़े तहत एसडीएम विनय कुमार मिश्रा एवं तहसीलदार विनोद कुमार सिंह द्वारा बालिकाओं में इंटरमीडिएट क़ी परीक्षा में तहसील टापर श्रुति बाजपेई को एसडीएम एवं हाईस्कूल क़ी परीक्षा में जिले क़ी सातवी पोजीशन पाने वाली छात्रा अंजली पटेल को तहसीलदार पद का एक दिनी प्रभारी नियुक्त किया। प्रभार ग्रहण करने क़े उपरांत दोनो ही प्रभारी अधिकारियों द्वारा मजिस्ट्रेट कोर्ट, मालखाना, नजारत कक्ष, संग्रह अमीन कक्ष आदि का औचक निरीक्षक किया गया। इस दौरान प्रभारी एसडीएम श्रुति बाजपेई द्वारा ईओ डा.राजेश कुमार को गणतंत्र दिवस पर नगर में साफ सफाई आदि क़े निर्देश दिए गए। वही एनएसपीएस सलेथू शाखा क़ी दोनो ही टापर छात्राओं को सम्मान दिए जाने से अभिभूत प्रधानाचार्य राजीव सिंह द्वारा प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान चेयरमैन सरला साहू द्वारा राजा चंद्र चूड़ इंटर कालेज से हाईस्कूल टापर छात्रा कु.पल्लवी को चेयरमैन पद का प्रभार एक दिन क़े लिए सौंपा।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट