अयोध्या
(तोड़फोड़ जान से मारने की धमकी व सरकारी कार्य में बाधा डालने का दर्ज कराया मुकदमा)
पावर कारपोरेशन के एसडीओ मिल्कीपुर ऋषिकेश यादव ने उपभोक्ता मुकेश मिश्रा के नाम दर्ज कराया मामला।तोड़फोड़ जान से मारने की धमकी व सरकारी कार्य में बाधा डालने का दर्ज कराया मुकदमा।एसडीओ कार्यालय में तोड़फोड़ का आरोप। विद्युत बिल बकाया होने पर जारी आरसी वापस लेने का दबाव डालने का आरोप।थाना इनायतनगर में दर्ज हुआ मुकदमा।
मनोज तिवारी रिपोर्ट