एसडीओ मिल्कीपुर ने उपभोक्ता मुकेश मिश्रा के नाम दर्ज कराया मुकदमा

113

अयोध्या

(तोड़फोड़ जान से मारने की धमकी व सरकारी कार्य में बाधा डालने का दर्ज कराया मुकदमा)

पावर कारपोरेशन के एसडीओ मिल्कीपुर ऋषिकेश यादव ने उपभोक्ता मुकेश मिश्रा के नाम दर्ज कराया मामला।तोड़फोड़ जान से मारने की धमकी व सरकारी कार्य में बाधा डालने का दर्ज कराया मुकदमा।एसडीओ कार्यालय में तोड़फोड़ का आरोप। विद्युत बिल बकाया होने पर जारी आरसी वापस लेने का दबाव डालने का आरोप।थाना इनायतनगर में दर्ज हुआ मुकदमा।

मनोज तिवारी रिपोर्ट

Previous articleसभी ब्लाकों में भाजपा को मिलेगी अभूतपूर्व विजय : संजीव सिंह
Next articleपूर्व ब्लॉक प्रमुख वरिष्ठ भाजपा नेता पहुंचे रुदौली, समर्थकों ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत