और जब गांव के सबसे बुजुर्ग व्येक्ति ने धूमधाम से किया झण्डा रोहण

190

प्रतापगढ़ –73 वाॕ गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य मे ग्राम प्रधान मीनू सिंह के नेतृत्व मे प्रा वि ढेमा 2 मे गॉव के सबसे बुर्जग ब्यक्ति विन्देश्वरी निर्मल के हाथो से झंण्डा रोहण किया गया उसके बाद हेडमास्टर आनन्द कुमार और शिक्षामित्र मनोज कुमार यादव ने अंग वस्त्र भेट कर बुजुर्ग को सम्मानित किया
तथा दूसरी तरफ प्रा वि ढेमा 1 मे बुद्धराम के हाथो झंण्डा रोहण हुआ और उसके बाद प्रधान मीनू सिंह ने अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया
सर्वप्रथम ग्राम सभा ढेमा मे पंचायत भवन मे झंडारोहण ग्राम प्रधान मीनू सिंह ने किया उनके साथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांव की अन्य महिलाएं विद्यालय परिवार उपस्थित होकर राष्ट्रगान का उच्चारण किया गया ।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleउप निरीक्षक के.सी. मिश्रा को राष्ट्रपति पदक से किया गया सम्मानित
Next articleसनातन धर्म रक्षक समिति की त्रैमासिक समिक्षा बैठक संपन्न हुई और श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।