और जब नकली क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बनकर व्यापारी के घर घुसी दो महिलाएं, पुलिस ने दबोचा

253

आभूषण व्यवसाई के घर रात के अंधेरे मे दो महिलाएं घुसी

क्राइम ब्रांच स्पेक्टर बता पूछताछ किया शुरू

लालगंज,रायबरेली। आभूषण व्यवसायी के घर में रात के अंधेरे में दो महिलाएं घुस गई। पूंछने पर वह अपने को क्राईम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताने लगी लेकिन जैसे ही गृहस्वामी ने लालगंज पुलिस को सूचना देने की बात कही तो मौका देखते ही दोनो बाइक से भाग निकली।सूचना पर पुलिस ने दोनो को बताए गए हुलिए व वीडियो के आधार पर दोनों महिलाओं नको पकड़कर पूंछतांछ शुरू कर दी है।पौशला मजरे कोरिहरा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार सोनी आभूषण व्यवसायी है।उसका कहना है कि मंगलवार की शाम लगभग 7ः30 बजे बाइक से दो महिलाएं उसके घर पहुंची और उसके पुत्र के विषय में पूंछतांछ करते हुए घर के अंदर आ गयी। जब उसने उनका परिचय पूंछा तो महिला व उसके साथ पैंट शर्ट पहने युवती ने अपने को कस्बे के तिकोनापार्क निवासी एवं क्राईम ब्रांच में इंस्पेकटर बताया।उनकी हरकतो को देख शंका होने पर जब सुरेंद्र ने सख्ती के साथ दोनो को बाहर किया तो उनका कहना था कि वह कई आभूषण व्यवसाइयों के घर छापेमारी कर चुकी है।सुरेंद्र ने पुलिस को फोन किया तो दोनो महिलाएं बाइक से भाग निकली। लेकिन इसी बीच उसने मोबाइल ने उनका वीडियो बना लिया था। सुरेंद्र ने रात में ही मामले का शिकायती पत्र व वीडियो पुलिस के उपलब्ध कराते हुए घटना से अवगत कराया। पुलिस ने वीडियो से शिनाख्त करते हुए दोनो को सुबह धर दबोचा। पकड़ी गयी युवती कस्बे के महेशखेड़ा मोहल्ला निवासी बतायी गयी है। अपराध निरीक्षक कमलेश कुमार का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleजानिए एसडीओ ऋषिकेश ने उपभोक्ताओं पर किन धाराओं में दर्ज कराया एफआईआर
Next articleअर्थ फाउंडेशन द्वारा आयोजित “वृक्षों की कहानी – साफ़ हवा, साफ़ पानी“ कार्यक्रम हुआ आयोजन