डलमऊ (रायबरेली)। बीती रात से हो रही लगातार रुक रुक कर मूसलाधार बारिश ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है गुरुवार को दोपहर को कच्ची दीवार गिरने से एक मासूम की मौत हो गई वहीं उसमें दबकर मां गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे ककोरन मे शाहिद अली का परिवार कच्चे घर में गुजर-बसर कर रहा है पूरे दिन हुई रुक-रुक कर बारिश से घर की कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई जिसके नीचे 3 वर्षीय मासूम सबीना एवं उसकी मां तस्लीम दब गई अचानक गिरी दीवार से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों का मजमा लग गया और मलबे में दबी बच्ची और उसकी मां को बाहर निकाला गया किंतु मासूम की मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल तस्लीम को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है थाना अध्यक्ष गदागंज धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि दीवार गिरने से तस्लीम बुरी तरह से जख्मी हो गई है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है एवं उसकी 4 वर्षीय बेटी की दबकर मौत हो गई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट