डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ की पावन नगरी में लगने वाले ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेला की व्यवस्थाओं को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने शनिवार को समस्त कर्मचारियों की बैठक आयोजित की जिसमें सफाई कर्मचारी विद्युत व्यवस्था एवं नगर पंचायत के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में अध्यक्ष ने समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया कि डलमऊ में लगने वाला कार्तिक पूर्णिमा मेला डलमऊ ही नहीं लखनऊ मंडल का सबसे महत्वपूर्ण एवं बड़ा मेला है। इसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते हैं जिनकी सुरक्षा व्यवस्था नगर पंचायत की जिम्मेदारी है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र की समस्त गलियों एवं रास्तों को 9 नवंबर तक हर हाल में साफ कर लिया जाए एवं विद्युत व्यवस्था में लगे हुए कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में समस्त पोलों एवं लगने वाले अस्थाई पोलों को मेले से पूर्व दुरुस्त कर लिया जाए एवं पीने के टैंकर व टेक्टर की व्यवस्था देख रहे कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो। अध्यक्ष ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मेले से पूर्व सभी विभागों से संबंधित आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए जिससे आने वाले स्नान आढ़तियों को किसी भी प्रकार की परेशानी से न जूझना पड़े। यदि किसी के काम में लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विषम परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी कर्मचारी के लिए अवकाश स्वीकृत नहीं होगा। इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़ लिपिक सोहराब अली सतीश जायसवाल आशीष श्रीवास्तव एवं सभासद उपस्थित रहे ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट