कार्यशैली सुधारें शिक्षक, सुधरेगा शिक्षण : बीएसए

119
Raebareli News : कार्यशैली सुधारें शिक्षक, सुधरेगा शिक्षण : बीएसए

डलमऊ (रायबरेली)। जब तक अपने उत्तरदायित्व को समझ कर स्वयं अध्यापक अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाएंगे तब तक शिक्षा गुणवत्ता में सुधार नहीं लाया जा। सकता उक्त बातें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह ने कहीं। विकास क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र घुरवारा में आयोजित दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत बीएसए पीएन सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। इस दौरान बीएसए पीएन सिंह ने अध्यापकों से अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने व विद्यालयों में शैक्षिक स्तर में सुधार लाने की भी बात कही। इस दौरान कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति, सोसायटी संचालक मिथलेश मौर्य सहित पूरे विकास खंड के संकुल प्रभारी व बड़ी संख्या में अध्यापक मौजूद रहे।

Previous articleकाला धन लाने की जगह विश्व बैंक से खैरात मांग रही भाजपा : यादव
Next articleनहीं रहे एफजी कालेज के पूर्व प्रवक्ता राय विश्वनाथ सिंह