किसान नेता को पुलिस ने किया नजरबंद

17

अयोध्या
संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी भारत बंद के अवसर पर नव भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा को उनके आवास पर पुलिस ने सुबह से ही नजरबंद कर दिया है। थाना इनायतनगर की पुलिसचौकी बारुन बाजार के प्रभारी अमित कुमार ने किसानों के धरना प्रदर्शन को रोकने के लिए किसान नेता को उनके ही आवास पर नजर बंद कर किया है। किसान नेता शिवशंकर मिश्र ने आरोप लगाया कि पुलिसप्र शासन के बल पर किसानों की आवाज को सरकार दबाना चाहती है। परंतु देश का किसान तीन काले कानून के खिलाफ एकजुट है। और वह एमएसपी पर गारंटी सहित अपनी अन्य मांगों से पीछे नहीं हटेगा। सरकार को हठधर्मिता छोड़नी चाहिए और तीन काले कानूनों को देश और किसानों के हित में रद्द करना चाहिए।

मनोज तिवारी रिपोर्ट

Previous articleतीसरी पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वर्गीय राज बहादुर यादव
Next articleभारत बंद: किसान नेताओं को घरों में किया गया नजरबंद,पुलिस तैनात