गरीबों के लिए अन्नपूर्णा बनी जयगुरुदेव संगत

86


प्रतापगढ़ -कोरोना महामारी में लॉकडाऊन की वजह से लोगों में खाने की दिक्कत को देखते हुए जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ ने लोगो तक खाना पहुचाने का बीड़ा उठाया है संगत के जिलाध्यक्ष सूर्यबली सिंह ने बताया कि चिलबिला क्षेत्र के फ्लाईओवर के नीचे की बस्ती,रंजीतपुर दलित बस्ती,बराछ मुसहर बस्ती,रंजीतपुर मुसहर बस्ती एवम् नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान,अचलपुर खानाबदोश बस्ती,जिला अस्पताल,रूमा अस्पताल और अन्य कई जगहों पर पूज्य गुरुजी पंकज जी के आदेश से रोजाना 2000 लोगो को सुबह शाम भोजन कराया जा रहा है इस कार्य मे संगत से जुड़े हुए लोग सेवा दे रहे है प्रशाशन के दिशानिर्देश पर गरीब बेसहारा लोगो तक दो वक्त का भोजन पहुँच रहा है। इस सद्कार्य के दौरान शोशल डिस्टनसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है। संगत के कुंडा और लालगंज तहसील में भी सैकड़ों लोगो को भोजन पहुंचाया जा रहा है।
पहले से ही शाकाहारी के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान करती रही है।संगत के इस सेवा कार्य का सभी लोग सराहना कर रहे है

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleभूखे व असहाय लोगों की मदद के लिए सहारा बनी जयगुरुदेव संगत
Next articleसभासद ने कोरेन्टीन किये गये लोगों की मदद