गरीब मजलूमों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए जिन्दगी भर मेहनत करता रहूंगा – प्रदीप सिंघल

73

तिलोई (अमेठ)। क्षेत्र की कोतवाली जायस के अन्तर्गत बीते दिनो एक गरीब व्यक्ति का सड़क दुर्घटना मे घायल हो गया था। उक्त घटना में व्यक्ति को एक पैर से हाथ धोना पड़ा था। गरीब व्यक्ति के परिजन इलाज को लेकर काफी परेशान हो गये थे।कि उधर घटना की जानकारी जब पीसीसी सदस्य एवं बहादुरपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप सिंघल को हुई तो वह घायल के घर पहुच गये। और जानकारी ली तो पता चला कि रूपयों की वजह से ईलाज कराने में असमर्थ हैं।यह सुनकर समाज सेवी ने तुरन्त हास्पिटल ले जाने को कहा। और साथ में जाकर इलाज का रूपया का न भुगतान किया।और आगे भी खर्च का जिम्मा खुद उठा लिया।जानकारी के अनुसार क्षेत्र के तिनेरा गाँव निवासी रामराज पुत्र रमेसर पासी का एक दुर्घटना मे पैर से हाथ धोना पड़ा। जिसके इलाज का खर्च पीसीसी सदस्य एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप सिंघल ने उठाया था। उसके बाद बृहस्पतिवार को पीड़ित के घर जाकर हालचाल लिया तथा आराम करने के लिए एक चारपाई देकर पुनः मदद की।एक वार्ता के दौरान प्रदीप सिंघल ने कहा की गरीबो, बेसहारा लोगो की मदद करना और अपने क्षेत्र वासियों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए ईश्वर मुझे जब तक हिम्मत देगा। तब तक ऐसे ही गरीबो, मजलूमो एवं बेसहारा लोगो की मदद करता रहूंगा।

मोजीम खान रिपोर्ट

Previous articleएस. जे. एस महराजगंज स्कूल में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव का हुआ आयोजन
Next articleअज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत