गस्त पर निकली हैदरगंज थाने की गाडी़ पलटने से बाल बाल बचे पुलिसकर्मी

33

अयोध्या

जनपद अयोध्या के हैदर गंज क्षेत्र में गश्त पर निकली सेकंड मोबाइल गाड़ी चालक कांस्टेबल की सूझबूझ के चलते पलटने से बाल-बाल बची । खपराडीह के पास सड़क पर अगले पहिए का कैचा टूट गया था । जानकारी के अनुसार हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए थाने की सेकंड गाड़ी पर सवार उपनिरीक्षक थीरेंद्र आजाद कांस्टेबल और चालक मनोज मौर्य के साथ दो महिला कांस्टेबल निकले थे पुलिस गाड़ी हैदरगंज से जाना बाजार की तरफ जा ही रही थी कि रास्ते में खपराडीह इंटर कॉलेज के पास अचानक ही अगले पहिए का कैचा टूट गया और गाड़ी बगल स्थित गड्ढे में जाने लगी जिस पर तत्काल कांस्टेबल मनोज मौर्या ने गाड़ी का ब्रेक मारते हुए सड़क की तरफ मोड़ लिया जिससे गाड़ी वही बीच सड़क पर ही तिरछी खड़ी हो गई । इस दौरान गाड़ी में सवार‌ सभी पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए । आवाज सुनकर विद्यालय के बच्चे सहित अध्यापक भी सड़क की तरफ मौके पर पहुंच गए । घंटो बाद पहुंची दूसरी बोलेरो गाड़ी से पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त के लिए निकल गई ।

मनोज तिवारी रिपोर्ट

Previous articleबीकापुर पुलिस कार्यशैली से नाराज पीड़ित पहुंचा न्यायालय के दरबार कोर्ट ने धारा 156,3 के अंतर्गत मामला किया दर्ज
Next articleभारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जनपद प्रतापगढ़ के महामंत्री बने बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी