ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

20

तिलोई (अमेठी)। प्रधानमन्त्री द्वारा गाँवो को स्वच्छ बनाने के लिए चलाये गये स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत गांधी जयंती के अवसर पर राजीव गांधी उड़ान विश्व विद्यालय के कुलसचिव की अगुवाई में समस्त अधिकारी व कर्मचारीयों ने ग्रामपंचायत तरौंना में पहुँच कर साफ सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता की जानकारी दी।राजीव गांधी उड़ान विश्व विद्यालय के कुलसचिव जितेंद्र सिंह ने ग्रामीणों से गांव को पालीथिन मुक्त करने की अपील कर कहा कि आप लोग अपने घर के साथ गांव को साफ रखिये इस मौके पर श्री सिंह ने गांव में नाली साफ कर लोगो को सफाई के प्रति जागरूक किया और कहा कि हमें सूखे व गीले कचरे को अलग अलग निस्तारित करना चाहिए।इस अवसर पर ग्राम प्रधान तरौंना संदीप सिंह के अनुरोध पर कुलसचिव जितेंद्र सिंह ने ग्रामपंचायत को बीस कूड़ेदान देने की बात कही।इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी समेत सभी अधिकारियों के साथ ग्रामीण श्याम सुंदर, सदाशिव, कैलाश, मालती, धर्मेन्द्र मौर्या, तेजभान सिंह आदि मौजूद रहे।

(मोजीम खान)

Previous articleजब तालाब में शव मिलने से मचा हड़कम्प
Next articleपूरे परिवार पर आफत बनकर गिरी कच्ची छत दो बच्चे सहित माँ की हुई म्रत्यु वही मृतिका की सास गम्भीर रूप से हुई घायल