चंदापुर न्याय पंचायत के विद्यालयों का एक साथ हुआ ड्रेस वितरण….

39

महराजगंज (रायबरेली)। विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चंदापुर में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी व निःशुल्क ड्रेस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। ड्रेस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बछरावां विधायक राम नरेश रावत व विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र प्रताप सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन कर किया। इस दौरान चंदापुर न्याय पंचायत के दर्जन भर से अधिक विद्यालयों के बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए विधायक रामनरेश रावत ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति ही हमारी पहचान है जो हमे पूरी दुनिया में सबसे अलग करती है। उन्होने कहा की शिक्षको को चाहिए की बच्चो का सर्वांगीण विकास करते हुए संस्कृति एवं परम्पराओ का भी समावेश अपने पाठ्य क्रम में कराए जिससे बच्चे भविष्य में राष्ट्रनिर्माण में सहायक सिद्ध हो सके। ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि विद्या इंसान की वो पूजी है जो उसके साथ जीवन भर रहती है जिसके कारण ही वह अपने जीवन में उन्नति कर पाता है। प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष विनोद अवस्थी ने कहा कि शिक्षा बहुत ही आवश्यक है शिक्षा ही इंसान को इंसान बनाती है और जीवन को ऊँचाइयों पर ले जाती है। कार्यक्रम के आरम्भ में विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत के साथ साथ विविध कार्यक्रम के माध्यम से अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय परिवार ने आये हुए सभी अतिथियों को माला पहनाकर, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सभी अतिथियों ने अपने अपने हाथों से बच्चो को ड्रेस वितरण किया। ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। प्राथमिक विद्यालय चंदापुर के प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा की अगुवाई में हुए इस आयोजन में समस्त न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को सामूहिक रूप से ड्रेस वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेंद्र सिंह इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह ने की। इस दौरान विद्यासागर अवस्थी, बृजेश शुक्ल खण्ड शिक्षा अधिकारी सतांव लालमणिराम कनौजिया, एनपीआरसी दयाशंकर अवस्थी,सुरेश कुमार दुवेदी, दिनेश शुक्ल, शशिकान्त, शिक्षक संघ अध्यक्ष विनोद अवस्थी, राकेश त्रिवेदी, रणविजय सिंह, इरशाद सिद्दीकी, गरिमा सिंह, मोहित वर्मा,प्रदीप चौरसिया, दिव्य प्रताप सिंह सहित शिक्षक अभिभावक एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य /अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleत्योहार को शान्तिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाए : विनीत सिंह
Next articleहोटल ढाबो पर मोबाइल चोरी करने वाले तीन शातिर मोबाइल चोर चढ़े पुलिस के हत्थे