त्योहार को शान्तिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाए : विनीत सिंह

32

महराजगंज (रायबरेली)। आगामी बकरीद एवं रक्षाबन्धन के त्योहार के मद्देनजर पुलिस क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह की अगुवाई में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान सहित मुस्लिम समुदाय के लोग भी उपस्थित रहे। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने त्योहार में दी जाने वाली कुर्बानी आदि की जानकारी ली साथ ही त्योहार को शान्तिपूर्ण व सौहार्द बनाये रखने की अपील की।

बैठक को सम्बोधित करते हुए सीओ विनीत सिंह ने कहा कि जैसा कि जानकारी आयी है कि महराजगंज क्षेत्र हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है हमारे भी सेवाकाल में आपसे आपसी सौहार्द की अपेक्षा है यदि किसी गांव में कोई ऐसी घटना होती है या होने की सम्भावना है तो लोग उन्हे सीधे सरकारी नम्बर पर या उनके पर्सनल नम्बर पर तत्काल दें ताकि समय से पहुंच कर किसी भी अप्रिय घटना पर काबू पाया जा सके। इस दौरान कोतवाल लालचन्द सरोज ने कहा कि सभी ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सहयोगात्मक मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा यही आप से अपेक्षा है। इस दौरान ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह के अलावां ग्राम प्रधान जय प्रकाष साहू, अखिलेष सिंह, अतीक, गंगाराम, दिनेष, केतार मौर्य, सलीम, विनोद यादव, जंगबहादुर यादव, सन्त कुमार, पप्पू यादव, डब्बू सिंह, सन्तोष, राजू खां, राकेष, रमेष यादव, गंगाराम, षिवकुमार मौर्य, जियाउल हक, जैनुलआब्दीन उर्फ लाला मनिहार, सब्बीर , विद्यासागर अवस्थी सहित उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleबिना गुरु की दहलीज पर आए सफलता असंभव : राम नरेश रावत
Next articleचंदापुर न्याय पंचायत के विद्यालयों का एक साथ हुआ ड्रेस वितरण….