चर्चित पंकज सिंह हत्याकांड के गवाह नीरज सिंह ने लगाया आरोपियों पर धमकाने का आरोप

44

रायबरेली -उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लगातार अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लाख निर्देश दिए जा रहे हो लेकिन रायबरेली की अगर बात की जाए तो हालत कुछ उल्टा जुड़ा ही नजर आते हैं ताजा मामला रायबरेली के सुपर मार्केट नगर पालिका का है जहां पर 2016 का चर्चित पंकज हत्याकांड के आरोपी व कई मुकदमों में लिप्त 10 से 15 लोगों ने पंकज हत्याकांड के गवाह भाई नीरज सिंह जो कि पेशे से एडवोकेट भी हैं नगर पालिका कार्यालय में बैठे हुए थे जहां पर 10 से 15 लोगों ने हथियार से लैस होकर उनको धमकी देते हुए बताया कि मुकदमे में सुलाह कर लो अन्यथा जिस तरह से तुम्हारे भाई की  गोली मारकर हत्या की गई थी तुम्हारी भी हत्या करने में टाइम नहीं लगेगा मौके से नीरज सिंह ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी जहां पर नगर कोतवाली व सी ओ सिटी अमित सिंह पहुंचे और कुछ लोगों को और गाड़ियां हिरासत में ली है फिलहाल इस पूरे मामले पर अभी पुलिस का कोई बयान नहीं आया है अब देखना यह होगा कि योगी राज्य में अपराधी खुलेआम दहशत फैलाने में कामयाब होते हैं या फिर इन पर कोई कार्यवाही होती है यह तो आने वाला समय तय करेगा।

विक्रम सिंह रिपोर्ट

Previous articleवाहन चेकिंग में पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस करी बरामद
Next articleऔर जब सड़क पर विवाहित, अविवाहित और महिला पुलिस आरक्षी एक दूसरे का क्यो कर रही थी पीछा