चल रही थी जाती लिखे वाहनों की चेकिंग ,धर लिए गए गौकशी करने वाले साहब

35

नसीराबाद रायबरेली-हाल ही में आदेश हुआ मोटर वाहनों पर लिखे जाती पर चेकिंग अभियान पुलिस ने तेज कर दी है गुरुवार की सुबह नसीराबाद पुलिस ने वाहन चेकिंग लगा रख्खी थी चेकिंग के दौरान एक सख्स बाईक से तेज रफ्तार में भागने की कोशिश की जिसे पुलिसकर्मियों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया पकड़े हुए शख्स की शिनाख्स मोहम्मद तौफीक पुत्र मोहम्मद निजाम निवासी ग्राम पूरे धनई मजरे डीघा के रुप में हुई गिरफ्तार किये गये युवक के पास से पुलिस कर्मियों ने 100 ग्राम नशीला पाउडर बरामद करते हुए हिरासत में लै लिया और मुकदमा संख्या 326/20धारा 8 बटा 22 एन डी पी एस एक्ट के तहत जेल भेज दिया लेकिन सूत्रों की माने तो पकड़ा हुआ सक्स थाना क्षेत्र नसीराबाद से गौरीगंज की तरफ जानवरों को ले जाता था और लाता था क्षेत्रों के कई अलग-अलग जगहों पर गौकशी करता था और मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखकर गांव गांव मांस बेचता था गौकशी करने के विषय में कई बार जेल भी जा चुका है पकड़े गए शख्स से थाना नसीराबाद व थाना गौरीगंज जनपद अमेठी की पुलिस का जीना हराम था और ईसके ऊपर गौकशी समेत चोरी व अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हैं ।नसीराबाद थाना प्रभारी श्रीराम पांडेय ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ थाना नसीराबाद व थाना गौरीगंज जनपद अमेठी में गंभीर धाराओं में दर्जन भर अपराधिक मामले दर्ज हैं।

शिव राम वर्मा रिपोर्ट

Previous articleइस बैंक के कर्मचारियों को कोरोना के नियमों से कोई मतलब नहीं
Next articleबिजली के पोल से टकराया ट्रक ,लगी आग चालक की मौत परिचालक घायल