जनता की सेवा मेरी पहली प्राथमिकता:अशफाक अहमद

71

प्रतापगढ़-ग्राम सभा बुआपुर में पहुंचे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद वहां पर शंभू नाथ शर्मा के मृत्य के उपरांत शोक संवेदना करने पहुंचे
और उनके परिवार को साहस और विश्वास दिलाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और उनकी बेटी आशा शर्मा को उनके लिए एक आवास और नल की व्यवस्था कराने के लिए ब्लॉक के अधिकारी और प्रधान से बात किए उसी क्रम में बुआ पुर में डॉ भीमराव अंबेडकर बौद्ध संस्था के लिए सुंदरीकरण के लिए भरोसा और विश्वास दिलाया उस संस्था के लिए नीलेंद्र कुमार बौद्ध से जानकारी ली जोकि बुआ पुर के निवासी है
और उसी क्रम में बुआ पुर निवासी रामखेलावन सोना पति की मृत्यु के उपरांत शोक संवेदना प्रकट किए और हर संभव मदद के लिए भरोसा और विश्वास दिलाएं
जमुना सोनी की पत्नी की मृत्यु के उपरांत शोक संवेदना और हर संभव मदद के लिए भरोसा दिलाया
उसी क्रम में ग्राम सभा अंतपुर में राम सिंह के माता का देहांत हुआ था वहां भी शोक संवेदना प्रकट किए
उसी क्रम में ग्राम सभा कटता सूर्य प्रकाश हरिजन के पिता रामसमुझ के मृत्यु के उपरांत शोक संवेदना प्रकट किए वहां पर उपस्थित लोग बुआ पूर्व प्रधान भागीरथ सिंह मनीष पाल संतोश ओझा प्रेम चंद्र ओझा मिलेंद्र कुमार बौद्ध गुलाब चंद्र सोनी शिवराम सोनी सुभाष सोनी राजेश पटेल सूर्य प्रकाश क्षेत्र पंचायत सदस्य ला रतन लाल पटेल राजेश केडी गौतम शमशाद अली फुल्लन अली पूर्व प्रधान अकरम अली इरफान अली तशरीफ़ भाई आदि लोग मौजूद थे

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleबदहाली का शिकार है ऐहार नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
Next articleसपा नेता अनूप सिंह ने सपाईयो की बैठक कर दिखाई ताकत!नव वर्ष के उपलक्ष्य मे पत्रकारों को किया सम्मानित