जब स्कूली बच्चों ने अपने अध्यापिका के खिलाफ खोला मोर्चा, कारण है ये…

441

रायबरेली। जहाँ शिक्षा के जगत में जहाँ स्कूली बच्चो के लिए अध्यापक को भगवान के रूप में जाना जाता है लेकिन कुछ शिक्षक शायद इसके परे भी होते है। ऐसा ही एक मामला रायबरेली जिले के जगतपुर ग्राम के शंकरपुर प्राथमिक विद्यालय का है जहां के स्कूली बच्चों ने एक शिक्षिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मामला जाती सूचक गाली देने से सम्बंधित है। स्कूली बच्चों ने इसकी शिकायत आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर पुलिस अधीक्षक से की, जिसमें बच्चों ने कप्तान को बताया कि उनकी क्लास की मैडम उन्हें जाती सूचक शब्द बोलती है जिससे हम बहुत दुखी है। इसकी जानकारी हमने अपने माता पिता व प्रभारी मैडम को बताई है। वही इस पूरे प्रकरण को कप्तान ने गंभीरता से बच्चों से सुना और सीओ डलमऊ को पूरे मामले की जांचकर 2 दिन के अंदर रिपोर्ट देने के लिए आदेश दिया है। अब देखना ये है कि जांच के बाद क्या असलियत निकल सामने आती है और दोषी पर क्या कार्यवाही की जाती हैं? ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleफिल्मी अंदाज में हुई महिलाओं के साथ टप्पेबाजी
Next articleडीएम ने कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय व कान्हा गोवंश विहार आदि का किया औचक निरीक्षण