मोहनलालगंज। नगराम क्षेत्र में भगवान भरोसे चल रहा है 105 बच्चो का भविष्य। नगर पंचायत नगराम में जर्जर भवन मे जान गवाने के डर कई महीने से दूसरे विद्यालय मे पढने को मजबूर प्राथमिक स्कूल के बच्चे। जानकारी पाकर क्षेत्रीय विधायक ने किया निरीक्षण, अधिकारियो से वार्ता कर व्यक्त किया नाराजगी।
नगर पंचायत नगराम का प्राथमिक विद्यालय नवींन जो कस्बा नगराम मे जर्जर अवस्था में है। इसके गिरने से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। इस विद्यालय मे 105 बच्चे पढ रहे हैं, जिन्हे खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कस्बे के दूसरे प्राथमिक विद्यालय प्राचीन में बच्चों को पढ़ाने का फरमान प्रधानाध्यापिका प्रवीना श्रीवास्तव व अन्य शिक्षिकाओ को सुना कर भेज दिया।
जानकारी होने पर मंगलवार को नगराम पहुंच कर विधायक ने निरीक्षण किया और अधिकारियो से वार्ता कर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगायी। वही बीएसए लखनऊ व एबीएसए मोहनलालगंज ने बताया की वर्ष 2012 से नवीन भवन निर्माण के लिये शिक्षा विभाग को धन आवंटित ही नहीं हो रहा है इसलिये अभी विद्यालय का नवनिर्माण सम्भव नहीं है। वही विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने इस मामले को गम्भीरता लेते हुए कहा की शीघ्र ही शासन के अधिकारियो से मिलकर व आगामी विधान सभा सत्र में सदन में मामला रखकर विद्यालय निर्माण कराने की योगी सरकारसे मांग करेंगे।
धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट